कुशीनगर. यहां के हनुमानगंज थाने के दरगौली गांव में एक 60 साल की महिला ने 70 साल के बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस को दी गयी तहरीर में महिला ने लिखा है कि गांव का रहने वाला 70 साल का सत्यदेव अक्सर फब्तियां कसता है। दो दिन पहले अकेली पाकर उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। हनुमानगंज एसओ श्रीप्रकाश यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विवेचना कर रही है। दोनों उम्रदराज हैं इसलिए पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी।