जबलपुर। देश के सभी केन्द्रीय कर्मचारी एकजुट होकर 7 वें पे कमीशन की रिपोर्ट का प्रतिरोध करेंगे। इसे लेकर 11 अप्रेल से देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ नॉन-गजेटेड ऑफिसर्स (एआईएएनजीओ) के सभी सदस्य भी यह हड़ताल करने तैयार हैं। गुरुवार को खमरिया के गीतायन प्रेक्षागृह में यह विचार एआईएएनजीओ की सेंट्रल कमेटी की मीटिंग में वक्ताओं ने रखे।
संगठन के महासचिव एसके सचान ने कहा कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें देश के इतिहास में अब तक की सबसे खराब सिफारिश हैं। केंद्र को न्यू पेंशन स्कीम रद्द करने कर्मचारियों का संगठन बाध्य कर देगा। प्रेसीडेंट संजय सिंह ने कहा कि केडर रिव्यू एवं एसआरओ प्रस्ताव को 6वें वेतनमान के लागू होने से पहले ही लागू करना पड़ेगा। इस मीटिंग में संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
एआईएएनजीओ के सभी सदस्यों ने इस मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय किया कि एनजेसीएम (नेशनल ज्वाइंट कमेटी) के निर्देश पर सभी आंदोलन, प्रदर्शन का समर्थन करेंगे। इस दौरान फणीन्द्र राय, डी भट्टाचार्जी, अमित चौधरी, सुरेश यादव, सत्येन्द्र सिंह, एमएन सिंह, सत्येन्द्र रावत, संतोष चौबे, राकेश कोहली, जेएस बाधवन, मुकेश सिंह, आर राघवन सहित अन्य मौजूद रहे।