
श्री मिश्रा ने कहा है कि समूचे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी, उसके मातहत् संगठनों और मीडिया के मध्य परस्पर सौहार्द्र, सद्व्यवहार, मैत्री और एक बेहतर तालमेल की स्थापित मान्य परंपरायें कायम हैं। इस लिहाज से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा किये जा रहे शांत प्रदर्शन के दौरान एक प्रायोजित ढंग से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जूएनयू परिसर में अपनाये गये चरित्र के अनुरूप ही इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से जो पथराव किया गया है, उन चेहरों में न तो पत्रकार और न ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता चिन्हित हो रहे हैं। इससे स्पष्ट है इस घिनौना कृत्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ही अंजाम दिया गया है। जिसकी कांगे्रस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस दुःखद घटना से प्रभावित वास्तविक मीडिया से संबद्ध साथियों से क्षमा प्रार्थी भी है।
श्री मिश्रा ने मीडिया से भी कृपापूर्वक आग्रह किया है कि वे वास्तविक दोषियों का पता लगाने के लिए भी कांगे्रस की सहायता करें।