नई दिल्ली। जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के बाद हुई जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट शनिवार शाम को यूनिवर्सिटी पहुुंचे। राहुल ने कन्हैया की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा, "सबको अपनी बात कहने का हक। आवाज दबाने वाला देशद्रोही है। बीजेपी और आरएसएस आवाज दबा रहे हैं। हिटलर भी खुद को देशभक्त बताता था। जब मैं हैदराबाद गया था तब भी मेरा विरोध हुआ था। किसी ने रोहित वेमुला को भी देशद्रोही बताया था।" बता दें कि जब राहुल गांधी यहां पहुंचे तो एबीवीपी ने जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट्स ने उनकी गाड़ी का रास्ता रोका। काले झंडे दिखाए और 'राहुल गो बैक' के नारे लगाए।