गुना। रविवार को हुए दो अध्यापक संगठनों के कार्यक्रम के दौरान आपसी टकराव की स्थिति खुलकर सामने आ गई। आजाद अध्यापक संघ की रैली में राज्य अध्यापक संघ के संरक्षक व सुसनेर विधायक मुरलीधर पाटीदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आजाद अध्यापक संघ द्वारा पहले मौन रैली निकाले जाने की योजना थी, पर ऐसा नहीं हुआ। हनुमान चौराहे से शुरू हुई रैली के दौरान जमकर नारेबाजी होती रही। जब यह मानस भवन के सामने पहुंची तो अगुवाई कर रहे वरिष्ठ पदाधिकारी तो आगे बढ़ते गए, लेकिन पीछे आ रहे अध्यापक रुककर नारेबाजी करने लगे। मानस भवन में राज्य अध्यापक संघ के कार्यक्रम में तख्ती लेकर आवेदन देने आए शिक्षक परमाल रघुवंशी को धक्के देकर बहार निकाला गया।