आगरा। उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं का असली चेहरा देखने को मिला। जीत के नशे में चूर नेताजी जश्न में इतने मशगूल हो गए कि किसी के जान की परवाह भी नहीं की। विजय जुलूस के दौरान यूपी के कई शहरों में दिन-दहाड़े गोलियां चलाईं गईं।
इस जश्न में कई लोग घायल हुए वहीं मासूम को जान भी गंवानी पड़ी। यहां जीत के जश्न के नाम पर कानून का जमकर मजाक उड़ाया गया। आगरा में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत के जश्न में फायरिंग की गई। वहीं यूपी के बदायूं में भी विजयी प्रत्याशी के जुलूस में पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग कैमरे में कैद हुई है। शामली के कैराना में जीत के नशे में चूर उत्साहित सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं गोंडा में भी फायरिंग ने एक युवक को जख्मी कर दिया।
मुरादाबाद में समाजवादी प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा देवरिया में वोटों की गिनती के बाद जीतने वाले पक्ष ने किया हारने वाले पक्ष पर हमला बोल दिया।
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली से कैराना ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नफीसा की जीत पर उनके समर्थक सड़कों पर जश्न मानने उतरे गए। जश्न के दौरान नफीसा समर्थकों ने अवैध और लाइसेंसी हथियारों से जमकर फायरिंग की। फायरिंग के दौरान भीड़ के पास से गुजर रहा एक 10 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने कैराना कोतवाली गेट के सामने रख कर जाम लगा दिया।
आगरा: आगरा में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद एसपी प्रत्याशी के समर्थक इस कदर बेकाबू हो गए कि आचार संहिता और कानून की धज्जियां ही उड़ गईं। जीत के जश्न के दौरान सबसे ज्यादा फायरिंग खैरागढ़ में देखने को मिली। यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता देवी की जीत के बाद उनके समर्थक बेकाबू हो गए। सुनीता के समर्थकों ने सैकड़ों राउंड हवाई फायरिंग करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान समर्थकों ने जमकर असलहे भी लहराए। इतना सबकुछ कानून के नुमांइंदों के सामने होता और वो चुप्पी साधे रहे।
बदायूं : सत्ता और पुलिस का गठजोड़ क्या होता है इसकी बानगी आज बदायूं में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में देखने को मिली। बदायूं के उझानी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सपा प्रत्याशी रत्नेश यादव की जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में ही फायरिग की। इतना ही नहीं जीत की खुशी में पुलिस के दरोगा का भी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस को न तो आचार संहिता की याद आई और न ही अपने को सत्ता से अलग दिखाने की।
गोंडा : यूपी के गोंडा में भी कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। यहां कल ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान बीजेपी के बाहुबली सांसद ब्रजभूााण शरण सिंह और कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के समर्थक आपस में भीड़ गए। दोनों नेताओं के समर्थकों ने जमकर पथराव किया। हंगामे और भिड़ंत के दौरान जमकर हवाई फायरिंग भी की गई। इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस पूरे मामले में जिले के उच्चाधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
भागलपुर : भागलपुर ब्लॉक में जीतने वाले प्रत्याशी समर्थकों ने हारने वाले पक्ष पर हमला कर दिया। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और जमकर फायरिंग की गई। भागलपुर ब्लॉक प्रमुख सावित्री देवी ने जीत लिया। जिसके बाद सावित्री के समर्थक उत्साह में नारे लगाने लगे। उसके बाद सावित्री समर्थकों ने हमला किया। वहीं हारा हुआ पक्ष जब घर जा रहा था तो जीत और हार को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसमे विक्रान्त सिंह के लोगों ने खोखा सिंह के समर्थकों पर हमला कर दिया और दोनों पक्षों में जमकर पहले ईंट चले बाद मे इस दौरान के कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। हलाकि फायरिंग मे कोई घायल नहीं हुआ लेकिन २ गाड़ियों के शीशे टूट गए।