मुरैना। महाराज! पहले हमें सुनिए...हमारी समस्या बडी है पहले हमारा आवेदन लो...यह कहते हुए भीड़ ने कलेक्टर विनोद शर्मा व एसपी विनीत खन्ना की ओर सौ से अधिक आवेदन बढ़ा दिए। दृश्य था महा जनसुनवाई का जिसकी शुरूआत मंगलवार से ही की गई थी। जनसुनवाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद ऐसी अव्यवस्था फैली कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। अंत में एसपी ने माइक थामा और सभी से आवेदन जमा करने को कहा। तब सभी ने अपने-अपने आवेदन जमा कर स्थान ग्रहण किया।
परेड ग्राउंड पर चल रही जनसुनवाई में अव्यवस्था का कारण भी एसपी विनीत खन्ना ही बने। दरअसल कलेक्टर व एसपी की संयुक्त जनसुनवाई चल रही थी। समस्या लेकर आए लोग आवेदन लेकर फर्श व कुर्सियों पर बैठे थे और एक-एक कर अफसरों के सामने पहुंच रहे थे। क्योंकि उन्हें वहां तैनात महिला व पुरुष कर्मचारी नियंत्रित कर रहे थे। ज्यादा लोग अधिकारियों के पास पहुंचने का प्रयास करते तो कर्मचारी उन्हें हाथ पकड़कर डांटते हुए उनकी जगह बिठा देते। लेकिन व्यवस्था बना रहीं दो महिला कर्मचारियों को एसपी ने फटकार लगा दी। सलाह देते हुए कहा कि यह फरियादी हैं आने दो। आमजन के बीच अधिकारी की फटकार शायद कर्मचारियों को रास नहीं आई और कुछ देर बाद वे वहां से दाएं-बाएं हो गईं। फिर क्या था सारी भीड़ एक साथ खड़ी होकर कलेक्टर व एसपी की टेबल के पास पहुंच गई और आवेदन बढ़ा दिए। यह हाल देखकर दोनों अफसर अपनी-अपनी सीटों से खड़े होकर भीड़ को समझाने की कवायद में जुट गए।