रेप के बाद की शादी, फिर शुरू हुई जिस्म की सौदेबाजी

जबलपुर। एक युवती की बेहद दर्दनाक दास्तां सामने आई है. इस युवती के साथ प्रेम का झांसा देकर एक युवक ने रेप किया और फिर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसके कथित प्रेमी ने शादी का स्वांग रचा. अब शादी के बाद युवक और उसके ससुरालपक्ष पर आरोप लग रहे है कि वे इस युवती को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर रहे है.

मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक आदिवासी युवती ने संजय पांडे नाम के युवक पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि संजय ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया था. युवती इस मामले में पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराने जा रही थी, तो संजय ने शादी का वास्ता देकर उसे रोक लिया था. आरोप है कि संजय ने शादी का ढोंग रचाया और अब फिर से इस युवती को प्रताड़ित किया जा रहा है.

युवती का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालपक्ष से जुड़े लोग उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलना चाहते है. युवती के विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में पीड़िता पिछले 20 दिनों से हर पुलिस अधिकारी से इंसाफ की गुहार लगा चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस का कोई भी अधिकारी मदद के लिए आगे नहीं आया है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });