ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल संचालक ने महिला टीचर को पीटा

Bhopal Samachar
भोपाल। जबलपुर सहित समूचे मध्य प्रदेश मे अंग्रेजी पढ़ाने के लिए विख्यात ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के संचालक पर एक महिला टीचर ने अभद्रता करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

बीते एक साल से ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल मे पढ़ा रही सुमन जालोनी ने मदन महल पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है कि ब्रिटिश स्कूल के संचालक अनुराग सोनी ने बिना कारण ही उसे नौकरी से निकाल दिया. इतना ही नहीं, जब महिला ने इसकी वजह पूछी तो सिर्फ न उसे बेइज्जत करने की कोशिश की गई बल्कि उसके साथ मारपीट भी की गई.

महिला ने आरोप लगाया है कि कोचिंग संचालक अनुराग सोनी की राजनीति में अच्छी खासी दखल है. इसी वजह से उस पर पुलिस भी कार्रवाई करने से हिचक रही है. थाने के जांच अधिकारी टेकचंद सिंह ने बताया कि, महिला टीचर का शिकायती आवेदन ले लिया गया है. इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. दोनों पक्षों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!