महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकरी पर हो कार्यवाही

शिवपुरी:- कर्मचारी समस्याओं व वभागों में लंबित पड़ी पदोन्नति, क्रमोन्नति को लेकर आक्रोशित कर्मचारीयों ने आज सैंकड़ों की संख्या मे एकत्रित होकर कर्मचारी कांग्रेस के वैनर तले एक ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा तथा नरवर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेखा कोली पर सी एम एच ओ खरे द्वारा बैठक में की गई अभद्रता की निंदा करते हुये जिलाधीश से कार्यवाही की मांग की। कर्मचारियों का ज्ञापन जिलाधीश की ओर डिप्टी कलेक्टर श्री मिश्र ने लिया। 

कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं राज कुमार सरैया ने ज्ञापन के हवाले से वताया कि जिले में कर्मचारियों की समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। विभागाध्यक्षों की कार्य शैली का विरोध व शासकीय सेवकों की पदोन्नति, क्रमोन्नति न करने, महीने की एक तारीख तक वेतन न देने, अध्यापकों के एरियर्स की राशि का भुगतान न करने, परमर्श दात्री की बैठकें आयोजित न होने, हैडमास्टर ंिशक्षकों के ग्रीष्मकाल के अर्जित अवकाश सुरक्षित करने, प्राचार्यों व व्याख्याताओं को पदस्थी तहसील में केन्द्राध्यक्ष वनायें जाने तथा नरवर में महिला कर्मचारी पर सी एम एच ओ विष्णुदत्त खरे द्वारा अभद्रता कर गोली से मार देने की धमकी देने की निंदा करते हुये कार्यवाही की मांग की तथा जिला प्रशासन से शीघ्र परामर्श दात्री की बैठकें आयोजित कर कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग ज्ञापन द्वारा की गई। कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग की समस्याओं को लेकर जिलाशिक्षाधिकरी से भी मुलाकात की। ज्ञापन में प्रमुखरूप से राजेन्द्र पिपलौदा, चन्द्रशेखर शर्मा, ओमप्रकाश जाॅली, राजकुमार सरैया, विष्णु रघुवंशी, सीएस सारस्वत, मनोज भार्गव, अतर सिंह धानुक, कैलाश शर्मा,  अजमेर सिंह, रसीद खांन शाविर, मोहम्मद रसीद, सुनील उपाध्याय, संजय भार्गव, धमेन्द्र रघुवंशी, महेश शर्मा सिरसौद, पुरूषोत्तम कांत शर्मा, महेश शर्मा, दिनकर नीखरा, सुशील अग्रवाल, कमलकांत कोठारी, महावीर मुदगल, मनमोहन जाटव, राधे, सहित कर्मचारी महिलायें भी प्रमुखरूप से उपस्थित थी।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!