सिहोरा- बुधवार की देर रात ग्यारह बजे के लगभग खितौला स्टेशन से एक किमी अप रोड पर प्रेमी के साथ भागी महिला ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि शाम को ही महिला के पति ने गुमशूदगी की सिहोरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
खितौला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा के वार्ड नं 3 मल्लाहन पुरा में रहने वाली सुमन पति सरमन धोबी 30 वर्ष का मोहल्ले के ही विक्की उर्फ़ बिटटू पिता शिवकुमार कोल 30 वर्ष से अवेध प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब सुमन कथित प्रेमी विक्की कोल के साथ भाग गयी थी। जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट सुमन के पति सरमन ने सिहोरा थाने में शाम पाँच बजे दर्ज करायी थी। जबकि महिला के चार छोटे छोटे बच्चे भी हैं जिन्हें छोड़ कर भागी थी। प्रेमी संग जिसके बाद परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी थी किन्तु दोनों नही मिले।
जिसके बाद पीडब्लूआई से रात को ग्यारह बजे के बाद स्टेशन से एक किमी की दूरी पर अप रोड में 1027 किमी 3/4 पर इन दोनों की लाशें पड़ी होने की सूचना गैंगमेन जीवन लाल ठाकुर को दी। घटनास्थल पर दोनों की लाशें थोडा थोडा दूरी पर पड़ी थी। सूचना पाकर मौके पर खितौला पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।