
युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर आए, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. घायल को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के भाई राजेश अखंड ने बताया कि, खाना खते वक्त विनोद के मोबाइल पर ममता नामक किसी युवती का कॉल आया था. इसी के बाद बाहर निकलते ही उसकी हत्या हो गई. टीआई एमएस परमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला है. कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.