भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को पिछले तीन माह से बजट के अभाव में वेतन नही दिया जा रहा है जिससे इन कर्मचारियों के सामने गम्भीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
सरकारी खजाने से नही दी जा रही है पर्याप्त राशि
प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों ने वेतन भत्तों मद में पर्याप्त बजट नही दिया है । बजट मद में राशि नही होने के कारण कोषालय द्वारा वेतन देयक स्वीकार नही किये जाते है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पडे है वेतन के लाले
प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में विदिशा, सागर सहित अनेक जिलों में मद संख्या 64-2210- 110-8798-0103 में बजट में पर्याप्त राशि न होने के कारण दिसम्बर एवं जनवरी 2016 के वेतन का भुगतान नही किया गया है जिससे हजारों कर्मचारियों को वेतन के लाले पड गये है और उन्हें गम्भीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ।
वित विभाग में उलछी है पुर्नविनियोजन की फाइलें
लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि श्री राजीव सक्सेना वित्तीय सलाहकार संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें ने बजट पुर्नविनियोजन का प्रस्ताव वित विभाग को भेजा है जिस पर कार्यवाही प्रचलन में है । एक माह से अधिक का समय हो जाने पर भी कार्यवाही न होने से कर्मचारियों को वेतन नही मिल पा रहा है । वित विभाग मांग संख्या 64 के पुर्नविनियोजन का प्रस्ताव कार्यवाही हेतु अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को भेजेंगे । अनुसूतिच जाति कल्याण विभाग राषि पुर्नविनियोजित करेंगा तभी बजट उपलब्ध हो सकेंगा । इस कार्यवाही में लम्बा समय लगने की सम्भावना है तब तक कर्मचारियों को वेतन नही मिला पायेंगा।
उप सचिव वित से मिला क्लास थ्री का प्रतिनिधिमण्डल
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल मंत्रालय में उप सचिव वित श्री जीतेन्द्र सिंह से मिला और पुर्नविनियोजन की कार्यवाही शीघ्र करने की मांग की ताकि प्रदेष के हजारों स्वास्थ्य कर्मचारियों को तीन माह का वेतन मिल सकें । प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, प्रांतीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, संघ की जिला शाखा विदिषा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव, भगवान सिंह, स्टाफ नर्सेस सीता कुषवाह, स्वेता, दीपती रणदीवे,अंसिता थोमस आदि सम्मिलित थे।