प्रेमिका ने मिस्टर आशिक को घर बुलाकर पिटवाया

जबलुपर। एक सिरफिरे आशिक की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी. माढ़ौताल थाना पुलिस के मुताबिक, गोलू चौधरी नामक युवक पहले शंकर नगर में एक घर में ड्रायवर था. इसी बीच ड्राइवर गोलू के उसी घर की बहू से प्रेम संबंध बन गए और एक साल तक दोनों के बीच प्रेमलीला चलती रही. बाद में बहू के ससुराल वालों को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने ड्राइवर गोलू को समझाइश देकर नौकरी ने निकाल दिया, लेकिन इसके बाद भी वह महिला से बातचीत करता रहा.

एएसपी जीपी पाराशर ने बताया कि, जब एक बार फिर घरवालों को अपने पुराने ड्राइवर गोलू की करतूत का पता चला, तो उन्होंने बहू से फोन लगवाकर पीड़ित युवक गोलू को शादी करने का प्रस्ताव दिलवाया और इसी बहाने से उसे अपने घर बुलवा लिया. जैसे ही सिरफिरा आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, घर में पहले से मौजूद महिला के ससुर और देवर ने गोलू में बेसबॉल के डंडों से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!