ग्वालियर। एक युवक ने अपने चाचा के लड़कों को मुसीबत में डालने के लिए उनकी आईडी से सिम ली और फिर नए नंबर से महिला डॉक्टरों को पॉर्न वीडियो भेजने लगा. डॉक्टरों की शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल की करीब 7-8 महिला डॉक्टर पिछले एक सप्ताह से एक अज्ञात नंबर से लगातार पॉर्न वीडियो भेजे जाने से परेशान थीं. रोज-रोज वॉट्सऐप पर इन वीडियो के मिलने से परेशान महिला डॉक्टरों ने इसकी शिकायत पुलिस के आईटी सेल में की.
पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो उसमें बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक पॉर्न वीडियो भेजने के आरोप में पकड़ा गया शिवशंकर भदौरिया अपने चाचा के लड़कों को फंसाना चाहता था. जिसके लिए पहले तो उसने उनका आधार कार्ड हासिल कर लिया और फिर उसके आधार पर उनके नाम से सिम ले ली. ताकि पकड़े जाने पर उसकी जगह उनके नाम आएं.
फिलहाल आईटी सेल ने आरोपी युवक शिवशंकर भदौरिया को गिरफ्तार कर कंपू थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि शिवशंकर अपने चचेरे भाइयों को फंसाने की कोशिश क्यों कर रहा था.