सोनिया और राहुल गांधी के नाम पर धमकाती है मीनाक्षी: कालूखेड़ा

नीमच। कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने पूर्व सांसद और राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम पर कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रही है.

महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने सीधे-सीधे पूर्व सांसद का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने मीनाक्षी पर जमकर निशाना साधा. विधायक ने कहा 3 लाख 30 हजार वोटों से हारने वाले उम्मीदवार के नेतृत्व में कांग्रेस संसद से लेकर वार्ड तक सारे चुनाव हार गई.

उन्होंने विधानसभा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, मंडी के चुनाव में जिन लोगों को टिकट दिए, वह सभी चुनाव हार गए. कालूखेड़ा ने मंदसौर नगर निगम चुनाव में पार्टी को मिली हार का ठीकरा भी पूर्व सासंद के सिर पर फोड़ा. विधायक कालूखेड़ा ने यह भी कहा कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रही है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ता इनके आंतक से आतंकित ना हो, मैं आपके साथ हूं और पूरे मामले से हाईकमान को अवगत कराउंगा.'

दरअसल, विधायक कालूखेड़ा को ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे का खास सिपाहसालार माना जाता हैं. मालवा हमेशा से सिंधिया खेमे के एकाधिकार वाला इलाका रहा है, लेकिन बीच में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन यहां से लोकसभा चुनाव जीत गई, लेकिन दूसरा चुनाव 3 लाख 30 हजार वोटों से हार गई थी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });