भोपाल। प्रदेश कांग्रेस लापरवाह और अब काम नहीं करने वाले जिला व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की छुट्टी करेगी। इसके लिए जिला समन्वयकों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आध्ाार पर निष्क्रिय जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाध्ािकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने संभागवार समीक्षा की शुरुआत में ही समन्वयकों से कहा कि किसी के प्रति नरमी दिखाने की जरूरत नहीं है। जो काम नहीं करेगा, उसके लिए संगठन में कोई जगह नहीं है।
साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि जल्द ही जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में नए पदाध्ािकारियों की नियुक्तियां भी की जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को ग्वालियर, चंबल और होशंगाबाद के जिला अध्यक्ष, समन्वयक और सह-समन्वयकों के साथ बैठक करके फीडबैक लिया।
साथ ही मनरेगा, वनाधिकार, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचारों की की प्रामाणिक जानकारी देने के निर्देश दिए। जन विश्वास पदयात्राओं को प्रभावी और सफल बनाने के लिए पदाध्ािकारियों से बैठक में सुझाव मांगे गए तो पदाध्ािकारियों को हिदायत दी कि वे हर माह प्रभार के जिले में कम से कम सात दिन का दौरा करें।
इसकी रिपोर्ट भी प्रदेश कार्यालय को सौंपी जाए। जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर और सामाजिक सम्मेलन भी किए जाएं। जिलों से आए पदाध्ािकारियों ने बैठक में स्थानीय नेताओं के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने, मनमर्जी से गतिविध्ाि चलाने की शिकायत की। बैठक में विधानसभ्ाा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह, प्रभ्ाारी संगठन महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष विनोद डागा, महामंत्री सविता दीवान, अजय चौरे और बृजेन्द्र सिंह राठौर भी मौजूद थे।