भोपाल। जमीन को लेकर हुए विवाद में सोमवार सुबह करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक ऑटोमोबाइल कारोबारी पर फायर कर दिया। घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि ऑटोमोबाइल कारोबारी महेश केसवानी की भौंरी रिलायंस डिपो के सामने जमीन है। सोमवार को वह उनकी जमीन पर कुछ काम करवा रहे थे। तभी वहां प्रथमेश तिवारी, राकेश द्वेदी, उनके आधा दर्जन साथियों को लेकर पहुंच गया और जबरन जमीन पर कब्जा करने लगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई की आरोपियों ने पहले तो महेश केसवानी के साथ मारपीट की और फिर उनपर पिस्तौल से चार राउंड फायर कर दिए और वहां से फरार हो गए। घायल महेश केसवानी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।