थाने में घुसा बंदर, घबराई पुलिस लॉकअप के अंदर

जबलपुर। शहर के सबसे शांत थाने में बुधवार की दोपहर एक बंदर के पहुंचते ही कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बंदर की धमाचौकड़ी के कारण थाने में कॉमेडी फिल्म का सीन जैसा माहौल बन गया था। लाल मुंह के बंदर के खूंखार अंदाज को देखकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मी आनन-फानन में लॉकअप के अंदर खुद ही बंद हो गए। करीब एक घंटे की गहमागहमी के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और बंदर को पकड़कर ले गई।

बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे खमरिया थाने में शांतिपूर्वक कामकाज चल रहा था। लेकिन अचानक एक लाल मुंह का बंदर पीछे के रास्ते से मेन गेट पर पहुंचा और ड्यूटी अफसर की टेबल पर जाकर बैठ गया। बंदर को भगाने के लिए दो पुलिस कर्मियों ने जैसे ही डंडा दिखाया वो उनकी तरफ लपक पड़ा।

बस इसी के बाद थाने में भगदड़ का माहौल बन गया। कोई टीआई रूम में छिप गया तो कोई मालखाने में घुस गया। पांच पुलिस कर्मियों को कोई जगह नहीं मिली तो उन्होंने खुद को लॉकअप में ही कैद कर लिया। इसी बीच एक हवलदार ने वन विभाग को अपने मोबाइल से फोन लगाकर सूचना दी। करीब ढाई बजे वन विभाग की टीम पहुंची जिसके बाद बंदर को पकड़ा जा सका।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });