जोधपुर शहर में स्मैक और शराब का नशा इस हद तक बढ़ गया कि महिलाएं तो महिलाएं युवकों को भी अनैतिक कृत्य का शिकार होना पड़ रहा है. जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कुछ युवकों ने न केवल युवक का अपहरण किया बल्कि उसे कमरे में बंद कर उसके कपड़े उतार कर उसके साथ कुकर्म गया. इसके अलावा उसके साथ 3 दिन तक कमरे में बंद रखकर पांच युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ कुकर्म किया.
आरोपियों ने पीड़ित युवक को धमकाया कि अगर किसी को बाहर जाकर कुछ कहा तो ऐसा ही वह लोग उसकी पत्नी को उठाकर उसके साथ भी करेंगे. आरोपियों ने मिलकर न केवल कुकर्म किया बल्कि उसका वीडियो भी बनाया गया. वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद युवक को जब लगा की उसकी इज्जत धूमिल हो जाएगी तब उसने महामंदिर थाने में पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की है, जिसमें आरोप लगाया गया कि इन पांचो ने मिलकर उसका अपहरण कर उसके साथ कुकर्म किया और उसे डराया धमकाया.
वहीं महामंदिर थाना पुलिस इस तरह के किसी भी घटना का मुकदमा दर्ज होने से इंकार कर रही है. पीड़ित युवक का कहना है कि पुरानी रंजिश के बाद पांचों युवकों ने मुझे धमकाकर 30 हजार रूपए की रकम मांगी, जो मैं नहीं दे पाया इस वजह से मेरे साथ कुकर्म किया गया.