
मरुधर एक्सप्रेस रुदौली स्टेशन रुकी तो एस 5 बोगी के यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को बांका लिए एक युवक को टॉयलेट में छिपे होने की बात कही. आरपीएफ के जवानों ने वहां पहुंचकर युवक को निकलने के लिए कहा, लेकिनवह बाहर नहीं आया.
जब टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा गया तो युवक बाहर आया. उसने अपना नाम लखनऊ के खजाना मार्केट निवासी सुभाष कश्यप बताया. सुभाष ने बताया कि उसकी पत्नी एक युवक की सहायता से उसकी हत्या कराना चाहती है, जिससे बचने के लिए वह यहां पर छिपकर बैठा है.