नईदिल्ली। दिल्ली से सटे वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार हुई एक इंजीनियर युवती गायब हो गई. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. युवती को तलाश करने के लिए पुलिस ने कई टीम बनाई हैं.
गुडगांवा की एक कंपनी में इंजीनियर दीप्ती शरण रोजाना की तरह बुधवार को भी वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और एक अन्य लड़की के साथ ऑटो में घर जाने के लिए सवार हो गई. उसके कुछ देर बाद हिंडन नदी के पास पहुंच कर उसने अपने पिता को फोन किया था.
उधर, गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक ऑटो में दो लडकियां सवार थी, जिनमे से एक को ऑटो वाले ने चाकू दिखा कर जबरदस्ती रास्ते में उतार दिया था. उसके बाद वह दीप्ती को लेकर कहां गया किसी को कुछ पता नहीं है.
लड़की को गायब हुए तक़रीबन 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई जवाब नहीं है. युवती की तलाश में करीब 100 पुलिसवालों को टीम बनाकर लगाया गया है. लड़की के घर वाले किसी अनहोनी की अंशांका डरे हुए हैं.
अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी कि जिस लड़की को रास्ते में उतारा गया था, वो लड़की कौन है? अगर वह लड़की पुलिस को मिल जाए तो ऑटोवाले का हुलिया पुलिस को मिल सकता है. और दीप्ती का सुराग लगाने में भी आसानी होगी.
ऑटो में सवार दीप्ती अपने घरवालों से बात कर रही थी. उसने कहा था की ऑटो वाला गलत दिशा में ले जा रहा है. फिर घरवालों से बात करते करते फोन कट गया था. अब पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.
एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल के मुताबिक किडनैपिंग के वक्त और उसके बाद लड़की की आखिरी लोकेशन मेट्रो स्टेशन से कई किलोमीटर दूर नन्द ग्राम इलाके में मिली थी. उस वक्त रात के 9:26 बजे थे. जबकि रात 9 बजे उसकी लोकेशन मोर्ती गांव थी.
एसपी सलमान ने बताया कि पुलिस लड़की को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और टावर डंप का सहारा ले रही है. साथ ही सभी लोकल ऑटो चालकों से भी पूछताछ की जा रही है. वैशाली से गाज़ियाबाद पुराना बस अड्डा की तरफ आने जाने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस की खास नजर है. हालांकि अभी तक फिरौती के लिए कोई फोन कॉल नहीं आई है.