तंबाकू मुक्ति वाली रैली में सिगरेट पीते पंहुचे अर्जुन रामपाल

इंदौर। यहां आयोजित 'जियो इंदौर मैराथन-2016' में फिल्म एक्टर अर्जुन रामपाल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. तंबाकू छोड़ने का मैसेज देने के लिए आयोजित की गई इस मैराथन में अर्जुन सिगरेट पीते हुए पहुंच गए। बता दें की अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के चेन स्मोकर्स में से एक हैं। सवाल यह है की उन्हें इस आयोजन के लिए बुलाया ही क्यों। 

रविवार को राजवाड़ा पर आयोजित हुई इस मैराथन में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत करानी थी. अर्जुन के आने से पहले ही बीजेपी महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए थे. अर्जुन रामपाल जब राजवाड़ा पहुंचे तो वो हाथ में जलती हुई सिगरेट लेकर कार से उतरे. इस पर विजयवर्गीय ने उन्हें याद दिलाया कि ये दौड़ इंदौर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए रखी गई है.

ये सुनकर अर्जुन को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत सिगरेट छोड़ने का वादा किया. इसके बाद उन्होंने सभी लोगों के साथ सेहत की जागरुकता और तंबाकू छोड़ने की शपथ ली. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });