शिक्षा क्रांति यात्रा: सीहोर में तैयारियां पूर्ण

Bhopal Samachar
सीहोर।  शिक्षा का निजीकरण के खिलाफ के खिलाफ 3 जनवरी मैहर से शुरू हुई शिक्षा क्रांति यात्रा 14 फरवरी रविवार को दोपहर 12 बजे सीहोर में शिक्षा क्रन्ति यात्रा आएगी और संघर्ष सभा का आयोजन होगा इस सभा का आयोजन आवासीय विद्यालय खेलकूद संस्थान भोपाल नाका सीहोर में किया जा रहा हँ इस सभा में श्री मुरलीधर पाटीदार जी, विद्यायक , श्री जगदीश यादव जी प्रदेश अध्यक्ष  श्री दर्शन सिंह चौधरी प्रदेश महासचिव , श्री राय सिंह सैंधव जी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम मप्र ,श्री स्वदेश राय  विद्यायक सिहोर , श्रीमती अमित अरोरा ,नगरपालिका अध्यक्ष सीहोर , जसपाल अरोरा पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सिहोर ,अरशद अली जाफरी शिक्षाविद्, एच एन नरवरिया ( आई टी सैल प्रभारी) आदि मौजूद रहेंगे ।

यह यात्रा का 21 वां जिला हँ प्रदेश के सभी 51 जिलो में यह यात्रा पहुँचेगी इसके बाद प्रदेश के 313 ब्लाकों और संकुल केंद्र तक साल के अंत तक पहुँचेगी । अंत में भोपाल में इस यात्रा का समापन होगा जिसमे प्रदेश के अध्यापक शिक्षजगत से जुड़े   लोग ,पालक, विद्यार्थी , लाखो लोग उपस्थित रहेंगे और सरकार से निजीकरण ना हो इसका अनुरोध करेंगे। 

कार्यक्रम के आयोजक गण श्री बाबूलाल मालवीय ( प्रान्तीय सचिव )& विश्वजीत त्यागी (जिलाध्यक्ष) ने बताया की  सीहोर की इस सभा में जिले के हजारो शिक्षा जगत से जुड़े लोग भाग लेंगे साथ ही राज्याध्यपक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और कई जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्तिथ रहने की अपील बाबूलाल मालवीय , प्रांतीय सचिव, विश्वजीत त्यागी, जिलाध्यक्ष RAS& समस्त राज्य अध्यापक टीम सीहोर ने की हँ। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!