नई दिल्ली। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद होने के बाद फाइनली कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ पहली बार नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर देखने को मिली है जिसमें दादी (अली असगर), गुत्थी (सुनील ग्रोवर), पलक (किकू शारदा), सुमोना, चंदन और शो की क्रिएटीव डायरेक्टर प्रीति सीमोस दिख रही हैं. किकू शारदा ने एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘2000 रूपये में 6 ब्लैक सूट… क्या डील है!!!’
हालांकि इस कॉमेडी शो में जज रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू इसमें दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रीति ने ट्वीटर पर लिखा है कि टीम सिद्धू को मिस कर रही है. टेलीविजन जगत के जाने माने कॉमेडी लेखक भरत कुकरेती ने भी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘किकू शारदा क्या आपको पता है कि किसके फोन में सबसे अच्छी तस्वीर आएगी? ये 2000 के सूट 2 लाख के लग रहे हैं.’
इसके अलावा शो की क्रिएटीव डायरेक्टर प्रीति के साथ ये तस्वीर शेयर करते हुए भरत ने लिखा है, ‘तूफान से पहले की खामोशी, हर तरफ मुस्कुराहट है, जल्द ही मस्ती शुरू होगी.’ ये तस्वीर भी भरत ने 14 फरवरी को किकू शारदा के बर्थडे पर शेयर किया. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टीम जल्द ही धमाकेदार वापसी करने वाली है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जब कपिल के इस शो को बंद करने की घोषणा हुई तो फैंस को बहुत निराशा हुई लेकिन अब फिर ये पूरी टीम एक दूसरा शो लेकर अपनी वापसी कर रही है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जब कपिल के इस शो को बंद करने की घोषणा हुई तो फैंस को बहुत निराशा हुई लेकिन अब फिर ये पूरी टीम एक दूसरा शो लेकर अपनी वापसी कर रही है. ऐसी खबरें कि ये नया शो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा और इस नए शो में कपिल शर्मा के पहले मेहमान सुपरस्टार शाहरूख खान होंगे. शाहरूख यहां पर अपनी आने वाली फिल्म फैन को प्रमोट करते दिखेंगे.