सीहोर। पीएम नरेंद्र मोदी 18 फरवरी को एमपी में ऑर्गनाइज हो रहे 'किसान महासम्मेलन' में अपने हाथों से 3 किसानों को क्रॉप इंश्योरेन्स स्कीम का रिलीफ अमाउंट देने वाले हैं। इसी संबंध में जब एडमिनिस्ट्रेशन ने फार्मर्स से कॉन्टैक्ट किया तो एकबारगी उनके होश ही उड़ गए।
रविशंकर यादव को क्रॉप इंश्योरेन्स स्कीम का लाभ देने के लिए सिलेक्ट गया है। उन्होंने कहा कि 'मेरे तो उस समय होश उड़ गए जब थाने से पुलिस वालों ने मोबाइल पर इन्फॉर्म किया कि कल तुम्हें सीहोर जाना है। लेकिन जब मैंने पुलिसवालों से पूछा कि, साहब क्यों जाना है तो उन्होंने बताया कि कल तुम्हें पीएम खुद अपने हाथों से वर्ष 2015 की फसल बीमा दावा राशि का सर्टिफिकेट देंगे। यह सुनकर राहत मिली।
फसल नष्ट हो गई थी, इसलिए मिल रहा है फसल बीमा
रविशंकर ने बताया कि वह 120 एकड़ जमीन का मालिक है। वर्ष 2015 के खरीफ सीजन में उसके द्वारा सेवा सहकारी समिति सोयत से किसान क्रेडिट कार्ड पर दो लाख 70 हजार रुपए का लोन लेकर 100 एकड़ कृषि भूमि में सोयाबीन की बुआई की थी लेकिन नेचुरल डिजास्टर के चलते फसल नष्ट हो गई और आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। उसके बाद नई फसल पर भी ऐसी ही स्थिति बनी।