व्हाट्‌सएप पोस्ट पर मचाया बवाल, पथराव, आगजनी

Bhopal Samachar
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में व्हाट्‌सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। भीड़ ने कोतवाली का घेराव करने के बाद बदायूं-मेरठ हाईवे पर जाम लगा दिया। कुछ लोगों ने चेयरमैन की गाड़ी पर पथराव किया और हाईवे पर आगजनी कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

28 जनवरी को सहसवान के नवादा निवासी अरुण सक्सेना पुत्र संजीव सक्सेना ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट डाली थी। सोमवार को इस ग्रुप से जुड़े मुहल्ला कटरा निवासी फैजान पोस्ट देख अपने कई साथियों के साथ कोतवाली पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद लोग कोतवाली से चले आए। रात करीब आठ बजे भारी संख्या में फिर से लोग कोतवाली पहुंचे और घेराव कर दिया। सहसवान चेयरमैन नूरउद्दीन ने लोगों को समझाबुझाकर वापस कर दिया। वहीं कस्बे के मुहल्ला शहबाजपुर में लोग एकत्र हुए और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो उन्होंने आगजनी कर दी। इस बीच चेयरमैन फिर से वहां पहुंचे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात तक बवाल जारी था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!