दूल्हा फरार, सास संग विदा हुई दुल्हन और बारात

इंदौर। बाणगंगा के भू-माफिया रामसुमिरन कश्यप के बेटे व दुष्कर्म के आरोपी नितिन की बारात भले ही नहीं निकल पाई हो, लेकिन उसकी दुल्हन घर आ गई। उसके ससुराल पक्ष ने बेटी की विदाई सास के साथ की। नितिन और प्रजापति परिवार की अंजली ने तय समारोह से एक दिन पहले ही आर्य समाज में शादी कर ली थी। दुष्कर्म के आरोप में पुलिस आरोपी नितिन की तलाश में हैं। अंजली के परिजन ने नितिन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।

शादी का झांसा देकर युवती से लगातार बलात्कार के मामले में आरोपी नितिन कश्यप की तलाश में बुधवार को भी एरोड्रम और बाणगंगा पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। एसआई संगीत शर्मा का कहना है कि अभी तक नितीन का सुराग नहीं लगा है, लेकिन हम उसकी तलाश में बाहर भी छापे मारने के लिए टीम भेजेंगे।

अब बेटी ने शादी तो कर ही ली थी तो हमने भी कर दी विदाई
मंगलवार को नितिन की शादी मूसाखेड़ी में रहने वाली अंजली प्रजापति से होना थी, लेकिन अन्य युवती द्वारा आरोप लगाए जाने और केस दर्ज करवाने से नितीन और अंजली ने एक दिन पहले ही आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अंजली के पिता राजू प्रजापति का कहना है कि जब बेटी ने शादी कर ही ली तो हम क्यों इंकार करें। मंगलवार रात को जब राजू प्रजापति के बेटे विशाल की शादी कार्यक्रम खत्म हुआ तो देर रात उन्होंने बेटी अंजली को विदा कर दिया। हालांकि नितिन बारात लेकर तो नहीं आ पाया और न ही मंच पर बैठा, लेकिन हमने उसकी मां के साथ अंजली की विदा कर दिया।

पहले भी तुड़वा चुकी थी शादी
अंजली के परिवार वालों का आरोप है कि दामाद पर बलात्कार का केस दर्ज करवाने वाली युवती पहले भी नितिन की शादी तुड़वा चुकी है। पहले नितिन की शादी मुंबई के हीरा वाले की लड़की डॉक्टर अंजली से होना थी, लेकिन तब भी युवती ने अडंगा लगाया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });