श्योपुर। यूको बैंक के फील्ड ऑफिसर ने फांसी पर झूलकर आत्म हत्या कर ली। सुसाइड से पहले जब पत्नी को सूचना दी गई तो जवाब मिला कि मर रहे हैं तो मैं क्या करूं, भाई को फोन लगाकर बता दो।
ढोंढर कस्बे में यूको बैंक शाखा के फील्ड ऑफिसर हैप्पी (30) सिंगला ने मंगलवार की रात 9:30 बजे अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गए। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर हरीश मीणा ने बतायाए, ' 9:15 बजे शादी से लौटने के बाद हैप्पी ने मुझे आवाज दी और बाहर खिड़की में रखे फोन से पत्नी का नंबर डायल कर आत्महत्या की सूचना देने को कहा। इससे पहले ही हैप्पी अपने कमरे का दरवाजा भीतर से लगा चुके थे। मैंने हैप्पी की पत्नी को फोन लगाया। लेकिन सूचना देने से पहले ही हैप्पी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।'
पत्नी बोली- मुझे पता नहीं था वे ऐसा कर लेंगे
पति की मौत के बाद पत्नी नैंसी ने अफसोस जताते हुए कहा कि उसे पता नहीं था कि सचमुच में ऐसा कर लेंगे। हैप्पी की मौत के बाद श्योपुर आई नैन्सी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान नैंसी के पिता रामकुमार भी साथ थे।
वो जिंदादिल था, पर पत्नी से अनबन ने ले ली उसकी जान
मृतक हैप्पी के बड़े भाई सुभाष ने बताया कि हैप्पी जिंदादिल इंसान था। वह हमेशा खुश रहता था, और हमेशा लोगों को हंसाता रहता था लेकिन एक साल पहले हुई शादी के बाद उसकी जिंदगी बदल गई। पत्नी के साथ झगड़े की वजह से वह हमेशा मायूस रहने लगा। अपने साले की शादी के बाद हैप्पी सोमवार को ही ढोंढर लौटा था और अगले दिन उसने आत्महत्या कर ली। बकौल सुभाष शादी के बाद हैप्पी और नैन्सी के बीच 4 बार पंचायत जोड़कर सुलह कराई गई, फिर भी दोनों के बीच मनमुटाव दूर नहीं हुआ।