भोपाल। लोकायुक्त ने भोपाल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 26 के संपत्तिकर बाबू सुनील मैना को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। संपत्तिकर बाबू ने नल कनेक्शन और संपत्ति कर को लेकर दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त डीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि बरखेड़ी खुर्द के निवासी नारायण सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि वार्ड क्रमांक 26 का संपत्तिकर बाबू सुनील मैना उनसे नल कनेक्शन और संपत्ति कर के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। योजना बनाकर लोकायुक्त ने योजना के तहत गुरूवार को नारायण को पैसे लेकर सैयादरी भवन स्थित वार्ड कार्यालय में भेजा। जैसे ही बाबू सुनील मैना ने नारायण सिंह से दस हजार रुपए लेकर अपनी जेब में रखे, लोकायुक्त पुलिस ने नगर निगम अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।