नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। जबकि, डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है।
इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल पर 75 पैसे और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की दर से उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की गई थी। दो जनवरी को पेट्रोल पर 37 पैसे और डीजल पर दो रुपये बढ़ाए गए थे। इससे पहले सात नवंबर को सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 1.60 रुपये और डीजल पर 30 पैसे की बढ़ोतरी की थी। 17 दिसंबर को सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 30 पैसे और डीजल पर 1.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था।