टीकमगढ। कलेक्टर के ढिलमुल रबैया के चलते प्रशासनिक तंत्र किस तरह गटर मस्ती कर रहा है और प्रदेश सरकार की योजनाओ किस तरह कागजो मे दिखाकर खानापूर्ति करके प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुॅह पर कालिख पोतने मे लगे हुये है। आज टीकमगढ बिधायक केके श्रीवास्तव को जिला कलेक्टर की करतूतो को लेकर दो घण्टा जिला अस्पाताल में धरना पर बैठना पडा बडी मस्कत के बाद एडीएम और एसडीएम के पहुॅचने पर बिधायक ने धरना समाप्त किया।
आज जिला मे बिकलांग शिविर का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें दूर दराज के बेसहारा गरीब जरुरतमंद लोग पहुॅच रहे थे। जैसे ही शिविर में सत्ताधारी टीकमगढ बिधायक केके श्रीवास्तव पहुॅचे। तो उन्होने शिविर में अव्यवस्था देखी, शिविर में कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद नही था जिससे टीकमगढ बिधायक भडक गये। और जिला कलेक्टर के बिरोध में धरना देकर बैठ गये। जब कही एडीएम और एसडीएम टीकमगढ के पहुॅचने पर बिधायक ने धरना समाप्त किया।