सिहोरा- भाजपा नेता एवम् पेट्रोल पम्प संचालक शशांक तिवारी सहित पत्नि मिनी तिवारी 37 वर्ष और पुत्र अभी 12 वर्ष पुत्री मणि 16 वर्ष की लाश घर के अलग अलग कमरों में मिली है। साथ ही दो कुत्तों की लाश भी घर पर अलग अलग जगहों पर मिली। सभी की मौत गोली लगने से हुयी है। रात में हुयी इस घटना से बहोरीबंद सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गयी है।
🏻घटना से उठ रहे सवाल
इस हत्या कांड से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं यदि पुलिस देर रात की घटना बता रही है तो मृतक अभी 12 वर्षीय बेटे के पैरों में चप्पल कैसे हैं क्या कोई चप्पल पहनकर सोयेगा और यदि आत्महत्या ही है तो घर का समान क्यों बिखरा है जबकि घर के दोनों पालतू कुत्तो की भी गोली मारकर हत्या की गयी है जिससे पूरा मामला हत्या का ही लग रहा है।
🏻मूलतः भोपाल का रहने वाला है परिवार
मृतक शशांक तिवारी व्यापार के साथ साथ राजनीती में भी सक्रिय था जो करीब छः वर्ष पहले भोपाल से कटनी आकर परिवार के साथ माइनिंग का व्यवशाय करने आ गया था जिसके बाद वह बहोरीबंद में मकान बना लिया था और आज मृतक शशांक के पेट्रोल पंप का उद्घाटन था ।