भोपाल। प्रदेश में कार्यरत संविदा कुष्ठ कर्मचारियों ने अपनी नियमितिकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर आज भोपाल में अम्बेडकर पार्क में धरना देकर अपनी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट किया । उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश संविदा कुष्ठ कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री सुनील पाराशर ने बताया कि धरने को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा संविदा कुष्ठ कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एच.आर. शर्मा आदि ने सम्बोधित कर कुष्ठ कर्मचारियों की मांगों का समर्थन कर सरकार से शीघ्र मांगों के निराकरण की अपील की ।
मध्यप्रदेश संविदा कुष्ठ कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री सुनील पाराशर ने बताया कि प्रदेश के 30 जिलों में विगत 22 वर्षों से लगभग 243 संविदा कुष्ठ कर्मचारी नियमितिकरण की बाट जोह रहे है। संविदा कुष्ठ कर्मचारियों के 7 संवर्गो में से 4 संवर्गो को वर्ष 2003 में केबेनिट के निर्णय के बाद नियमित किया गया है परन्तु 3 संवर्गो के कर्मचारियों को आज तक नियमित नही किया गया है जबकि विभाग में 300 से ज्यादा कुष्ठ कर्मचारियों के पद रिक्त है । मध्यप्रदेश विधान सभा में एक प्रष्न के उत्तर में मुख्य मंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री ने नियमितकरण की कार्यवाही प्रचलन में होनंे का जबाब दिया है ।
मध्यप्रदेश संविदा कुष्ठ कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री सुनील पाराशर , मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा संविदा कुष्ठ कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एच.आर. शर्मा आदि ने शासन से मांग की है कि प्रदेष के संविदा कुष्ठ कर्मचारियों को 1 अप्रेल 2004 से मंत्रीमण्डल की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार अन्य संविदा कुष्ठ कर्मचारियों के समान नियमित किया जायें ।