भोपाल। देश में जहां एक ओर कांग्रेस दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के मामले को लेकर तीखे तेवर दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस में उनकी ही पार्टी के दलित नेता बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.
गुरुवार को भोपाल में पीसीसी मुख्यालय में अनुसूचित जाति विभाग की बैठक रखी गई थी. इस बैठक में इंदौर से दलित नेता नीतेश नरवरे भी शामिल हुए थे. बैठक में नीतेश ने अरुण यादव और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
नीतेश नरवरे ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में दलित नेताओं को उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पीसीसी मुख्यालय में दलित नेताओं के बैठने की जगह तक नहीं मिलती. यहां तक कि आज भी कांग्रेस मुख्यालय में अनुसूचित जाति विभाग को कक्ष भी नहीं मिला है. नरवरे बड़े नेताओं पर भड़ास निकालते हुए यह तक कह दिया कि पार्टी के बड़े नेताओं को दलितों के कपड़े से बू आती है, जिस वजह से वो उन्हें अपने पास तक नहीं बैठाते.