सीधी। हिन्दू धर्म की आस्था सदैव भगवान के प्रति रही है। पूरे देश में राम मन्दिर के निर्माण के लिए हिन्दुओ का खून उबाल पर है वहीं वन जंगल का रक्षक ने ग्राम कुष्परी मोजा डेरा ग्राम पंचायत क्षेत्र लकोंडा में बने बजरंग वली का मन्दिर को तोड़कर बजरंग वही की मूर्ति को घसीटते हुए मुख्य मार्ग में फेंक कर अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है।
एक भक्त राधिका पटेल पिता रामगोपाल पटेल निवासी कुष्परी थाना कमर्जी ने लिखित फोटोग्राफ सहित देते हुए बजरंग वली को घसीट कर अपमानित करने वालें वन कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। घटना के सम्बंध में राधिका प्रसाद पटेल ने बताया कि ग्राम कुष्परी मोजा डेरा ग्राम लकोंडा में बजरंगवली का मन्दिर बनवाया गया था, करीबन 2 लाख श्रद्धालुओं द्वारा बजरंगवली के नाम पर चंदा इकठ्ठा कर निर्मित कराया गया था। यह जमीन वन विभाग के नक्शे में नहीं है।