नालंदा के बहुचर्चित नाबालिग रेप केस की आरोपी मास्टरनी उर्फ सुलेखा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया. इस हाइप्रोफाइल मामले की आरोपी सुलेखा देवी को पुलिस ने बुधवार की रात में गिरफ्तार किया.
सुलेखा के साथ पुलिस ने इस मामले में उसकी मां और बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया. 6 फरवरी को हुए इस रेप के बाद से सुलेखा लगातार फरार चल रही थी. मामले का मुख्य आरोपी और नवादा से राजद का विधायक राजबल्लभ यादव अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
सुलेखा को संरक्षण देने के आरोप में एक और महिला तुती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुलेखा देवी पर आरोप है कि उसने ही राजबल्लभ के हाथों नाबालिग को 30 हजार रुपए में बेच डाला था. पुलिस ने सुलेखा उसकी मां और बेटी को हिलसा स्थित खड्डी गांव से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कहा कि सुलेखा को सेक्स रैकेट को चलाने में उसकी बेटी और मां की मदद करती थी. सुलेखा का परिवार लंबे अर्से से सेक्स रैकेट चला रहा है. मालूम हो कि पुलिस सुलेखी की गिरफ्तारी के लिए लगाचार छापेमारी कर रही थी. घटना के 16 दिन बीतने के बाद भी केस का मुख्य आरोपी राजबल्लभ पुलिस की पकड़ से बाहर है.