मुंबई। साल 1993 के मुंबई ब्लास्ट के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से शुरू हुए अपने खराब दौर को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी पांच साल की सजा में 144 दिन की छूट मिलने के बाद गुरुवार को यरवदा केंद्रीय कारागार से एक आजाद व्यक्ति के तौर पर बाहर आए।
नीली कमीज और जीन्स पहले 56 वर्षीय अभिनेता के चेहरे पर मुस्कान साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। जेल से बाहर निकलने के बाद वह वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए तेजी से बाहर इंतजार कर रही कार की ओर बढ़ गए।
स्वस्थ नजर आ रहे संजय ने अपने हाथों में एक खाकी बैग पकड़ा था, जिसमें उनका सामान था। इसके साथ ही उनके हाथ में हरे रंग की एक फाइल भी थी, जिसमें संभवत: उनका जेल से जुड़ा रिकॉर्ड था।
जेल से बाहर आने के बाद कुछ फिल्मी सीन देखने को मिला, जब संजय ने पूरे मीडिया के सामने पीछे मुड़कर जेल की इमारत पर फहरा रहे तिरंगे को सलाम किया और झुक्कर मिट्टी को स्पर्श किया।
खबरों के मुताबिक संजय दत्त की तिरंगे को सलामी एक फिल्मी सीन था। जी आपने सही पढ़ा, आपको बता दें कि डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी संजय दत्त के जीवन पर एक फिल्म बना रहे हैं और वो सीन उस फिल्म की शूटिंग का हिस्सा था। इस दावे में इसलिए दम नजर आता है क्यूंकि निर्देशक राजकुमार हिरानी भी वहां मौजूद थे।
संजय की पत्नी मान्यता और निर्माता राजकुमार हिरानी बाहर कार में उनका इंतजार कर रहे थे। संजय खुद कार चलाकर पुणे हवाईअड्डे की ओर रवाना हो गए। वहां से उन्हें मुंबई के लिए चार्टेड विमान में सवार होना था।
पुणे हवाईअड्डे के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अभिनेता ने चुटीले अंदाज में कहा, आजादी की राह आसान नहीं होती, मेरे दोस्तों।
संजय को जेल की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर रिहा किया गया। उन्हें पुलिस वाले बाहर तक लेकर आए। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी।