भोपाल। नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर मप्र शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ के बैनर तले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को रैली निकाली। जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर के पास से रैली शुरू हुई, जिसमें प्रदेश भर से आए कई विभागों के दैवेभो शामिल हुए। 55, 56 और 58 साल की उम्र के हो चुके कई कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी हाथों में लेकर रैली में शामिल हुए।
रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी, जो हाथों में शासन द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की अनदेखी करने की तख्तियां लेकर आई थी। रैली में शामिल लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा लगातार दैवेभो, गैंगमैन और श्रमिकों के न्यायोचित हितों को नजर अंदाज कर रही है। कोर्ट ने 21 जनवरी 2015 को अनेक विभागों में कार्यरत दैवेभो कर्मियों, श्रमिकों को नियमित करने के लिए कहा था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।