एमपी नगर में दिन दहाड़े लूट

भोपाल। एमपी नगर जोन-टू में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से एक युवक से करीब 67 हजार रुपए लूटकर अज्ञात आरोपी फरार हो गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी फरियादी पर बैंक के अंदर से ही नजर बनाए हुए थे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

'ऐसा लगा जैसे कट्टा अड़ाया हो'
फरियादी कैलाश के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वो बैंक से रुपए निकालकर सौ मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि एक व्यक्ति ने कमर में कट्टे जैसे ही कोई चीज अड़ाकर हाथ में रखा रुपए से भरा बैग मांगा। उन्होंने डरकर बैग से उसे दे दिया। इसके बाद वो बाइक से फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले हैं। इसमें दो संदिग्ध युवक फरियादी के आगे आते दिखाई दे रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!