जो डॉक्टर जाँच की जद में है, उसे कर दिया सम्मानित

इंदौर। गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुआ स्वास्थ्य विभाग का डॉक्टर अब जांच के घेरे में आ गया है। 26 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर माधव हसानी को जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान विभाग के अधिकारियों की सिफारिश पर दिया जाता है। हाल ही में दायर एक आरटीआई में सम्मान पर प्रश्न उठाया गया। शिकायत की गई कि डॉ. हसानी पर भोपाल लोकायुक्त में जांच चल रही है। ऐसे में इन्हें सम्मान दिया जाना उचित नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. शरद पंडित ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। 25 फरवरी को दोनों पक्षों को बुलाया गया है। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });