कलेक्टर-कमिश्नर को मिले संविदा नियुक्ति के अधिकार

भोपाल। उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान संभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर व्यवस्थाओं को प्रभावित होने से रोकने के लिए अब उन्हें संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी। संविदा पर नियुक्ति देने का अधिकार उज्जैन के संभागायुक्त एवं कलेक्टर को दिया गया है। यह फैसला दो दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। उज्जैन सिंहस्थ के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले उज्जैन के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति देने का अधिकार आयुक्त व कलेक्टर को दिया गया हैं। 

पहले यह अधिकार कैबिनेट को होता था। राज्य सरकार ने ई-दक्ष कार्यक्रम के तहत मैप-आईटी में प्रशिक्षण समन्वय इकाई की स्थापना तथा जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के जिलों में स्थापित किए जा रहे आईटी क्षमता संवद्र्धन केंद्रों के संचालन के लिए 108 अस्थाई पद मंजूर किए गए। यह पद दो वर्ष की संविदा पर रहेंगे। अधिकारियों-कर्मचारियों में सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित दक्षताओं के लिए 15 जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय दक्षता संवद्र्धन ई-दक्ष केंद्रों की स्थापना की गई हैं। अब इसे बाकी 36 जिलों में खोलने को मंजूरी दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });