मध्यदिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक शख्स ने अपने बुजुर्ग चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त राजेंद्र गुप्ता (68) के रूप में हुई है। राजेंद्र मुथूट फाइनेंस स्थित दफ्तर में अपने भतीजे से मिलने गए थे। वहां कहासुनी के दौरान आरोपी भतीजे रूपेश ने राजेंद्र को दो गोली मार दीं। राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि उसे शक था कि चाचा उसके बच्चों पर तंत्र-मंत्र करने के साथ उन्हें मूत्र पिलाता था। इसी गुस्से में उसने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। राजेंद्र गुप्ता परिवार के साथ वसंत रोड, पहाड़गंज में रहते थे। ग्राउंड फ्लोर पर राजेंद्र का परिवार रहता है, जबकि पहली मंजिल पर रूपेश का परिवार।
रूपेश पहाड़गंज स्थित मुथूट फाइनेंस में गार्ड की नौकरी करता था। अक्सर चाचा-भतीजे में किसी न किसी बात पर तू-तू मैं-मैं होती रहती थी। बुधवार दोपहर को राजेंद्र किसी काम से अपने भतीजे के पास मुथूट फाइनेंस के दफ्तर गया और कहासुनी में गोली मार दी। पुलिस ने रूपेश को काबू कर राजेंद्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।