दलितों के प्रति द्वेष रखती है बीजेपी: सिंधिया

भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दलित जनों के कार्यक्रम में उपद्रव किए जाने की कड़ी निंदा की है। सिंधिया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि देश भर में भाजपा ने जिस प्रकार से दलित वर्ग के लोगों के प्रति द्वेष का रुख अपनाया है, वह गम्भीर चिंता का विषय है।

मप्र के ग्वालियर में इस प्रकार की घटना होना निश्चित ही हमारे प्रदेश के अमन चैन को नष्ट करने की गहरी साजिश है। यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि इस मामले में सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। सिंधिया ने आगे कहा कि गांधी और अम्बेडकर के मार्गदर्शन में बने संविधान के तहत प्रदेश के आम आदमी को मिले चर्चा और संवाद के सामान्य से अधिकार को भाजपा के लोग छीनना चाहते हैं। मध्य प्रदेश में यदि ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });