मप्र बजट: क्या हुआ महंगा, क्या सस्ता

भोपाल। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने विधानसभा में 2016-17 का बजट पेश किया। प्रदेश सरकार ने अपने कोष में बढ़ोतरी के लिए वैट बढ़ा दिया है। बजट में स्टांप फीस भी बढ़ा दी गई है, जिससे घर और जमीन खरीदना महंगा हो गया है। वहीं सीएम आवास योजना के तहत घर लेने वाले श्रमिकों को स्टांप शुल्क में छूट दी गई है। एक लाख 58 हजार करोड़ के इस बजट में सरकार को 118 करोड़ का घाटा बताया गया है।

प्रदेश सरकार ने कई वस्तुओं पर एक से लेकर दो फीसदी तक वैट टैक्स बढ़ा दिया है। बजट में सरकार लक्जरी आइटम्स के साथ-साथ मोबाइल, सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, एलईडी, एलसीडी, फ्रिज, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, ब्रांडेड ज्वेलरी जैसी वस्तुएं टैक्स बढ़ने से महंगी हो जाएंगी। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में प्रावधान करने से 38 कृषि यंत्र सस्ते हो जाएंगे।

  • ये हुए सस्ते 
  • बैटरी से चलने वाली कार और रिक्शा
  • नए मल्टीप्लेक्स में मनोरंजन कर में छूट
  • सोया मिल्क और आर्गेनिक पेस्टिसाइड
  • इंडक्शन चूल्हा, बर्तन
  • हेवी लोडिंग वाहनों पर एक फीसदी वैट कम
  • 38 कृषि यंत्र


  • ये महंगे हो गए 
  • प्लास्टिक का सामान, गैस, गीजर
  • स्टांप फीस बढ़ाई गई
  • साइकिल, कांच का सामान
  • आर्मी कैंटीन से बिकने वाली कार
  • स्कूल और स्टेशनरी का सामान

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });