शहडोल। एक छात्र ने रिश्वत मांगने पर अपने प्रोफेसर को ऐसा सबक सिखाया की उसके होश उड़ गए. छात्र की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. जिले के शासकीय पंडित नेहरू कॉलेज बुढ़ार में प्रोफेसर सीएल गुप्ता ने छात्र नितिन पांडेय से रिश्वत मांगी थी. इस पर पीड़ित छात्र ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर दी.
छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके एक विषय में नंबर बढ़ाने के एवज में प्रोफेसर सीएल गुप्ता पांच हजार रुपए मांग रहे है, ऐसा नहीं करने पर उसे परेशान किया जा रहा है. छात्र की शिकायत की जांच करने पर आरोपों को सही पाया गया. जिसके बाद रीवा लोकायुक्त टीम ने प्रोफेसर को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. योजना पर चलते हुए बुधवार को छात्र नितिन रिश्वत की पहली किश्त के रूप में दो हजार रुपए प्रोफेसर सीएल गुप्ता के पास ले गया. प्रोफेसर ने जैसे ही छात्र से पैसे लिए वैसे ही वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोचते हुए गिरफ्तार कर लिया.