सफाई के लिए नर्मदा में उतरीं कलेक्टर

डिंडौरी। महिला कलेक्टर छवि भारद्वाज की गिनती तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों में होती हैं. अपनी प्रशासनिक क्षमता के अलावा सीधे जनता से संवाद की शैली अपनाने वाली इस महिला कलेक्टर अब सफाई के लिए नर्मदा नदी में उतर गईं.

जिले में प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी नर्मदा नदी की सफाई में जुटे हुए हैं. गुरुवार को इनका उत्साह बढ़ाने के लिए कलेक्टर छवि भारद्वाज और जिला पंचायत सीईओ रोहित सिंह ने भी नर्मदा नदी में उतर कर अपने कर्मचारियों का सफाई अभियान में हाथ बंटाया. 14 फरवरी को नर्मदा जयंती हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो घंटे का सफाई अभियान चलाया था. सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्य में शामिल होने के बाद कलेक्टर छवि भारद्वाज ने कहा कि आगे से कोशिश की जाएगी की सप्ताह में एक दिन नर्मदा नदी की सफाई की जाए. कलेक्टर ने बताया कि सभी नालों पर कच्चे चेकडैम बनाकर गंदगी को नदी में मिलने से रोका जाएगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });