निवाड़ी। नगर के निवाड़ी तिगैला पर विधायक निधि से निर्मित होने वाले स्वागत द्वार का भूमिपूजन हुये करीब 2 माह से अधिक का समय हो गया लेकिन ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नही कराया गया साथ ही क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन के द्वारा इस निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया था वहां पर एक षिलालेख स्थापित की गई थी लेकिन उक्त स्थान षिलालेख नदारद है।
स्वागत द्वार का निर्माण कराये जाने के लिये पहले काॅलेज के समीप गढ्ढे खुदवा दिये गये और कई दिनों तक यह खुले पड़े रहे जिससे नित्य वाहन चालक गढ्ढों में गिरकर चोटिल रहे। इन्ही घटनाओं के चलते लोक निर्माण विभाग के द्वारा इन पुरवा दिया गया और अब स्वागत द्वार भूमिपूजन स्थल पर ही निर्माण होना विभाग के द्वारा बताया जा रहा है। लेकिन ठंेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक यह स्वागत द्वार का निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हो सका लेकिन आज जब उक्त भूमिपूजन स्थल पर देखा गया तो वहां से भूमिपूजन का षिलालेख ही गायब हो गया।
इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री डीके जैन ने बताया कि जहां स्वागत द्वार निर्माण होना है वहां पर कुछ अतिक्रमण है जिसको हटवाने के लिये तहसीलदार के द्वारा नोटिस दे दिये गये है। रहा निर्माण कार्य का सवाल तो अतिक्रमण हटते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा साथ ही जो षिलालेख था वह निकलवा लिया गया है जिसको लोकार्पण व भूमिपूजन के षिलालेख साथ लगाये जायेंगे।