लखनऊ। 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी से उत्तर प्रदेश में युवाओं को जोड़ने का जिम्मा निभाने वाले पूर्व सदस्यता प्रभारी-भाजपा युवा मोर्चा (उ.प्र.) एवं जातीय आरक्षण हटाओ महाक्रांति के राष्ट्रीय संयोजक आनंद शाही ने मोदी सरकार पर जातीय राजनीति करने का आरोप लगाया है।
शाही ने हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा जाट आरक्षण पर घुटना टेकने को भाजपा का गरीबों से छल बताया है। शाही ने कहा कि इस फार्मूले पर मोदी को गुजरात में हार्दिक पटेल से माफ़ी मांग लेनी चाहिए और कम से कम देश भर में सभी सवर्णों को आरक्षण देना चाहिए। शाही ने आरोप लगाया है कि भाजपा देश के दलित, पिछड़ों एवं सवर्णों को पुनः मंडल आंदोलन की तरह लड़ाना चाहती है, यदि ऐसा हुआ तो केंद्र सर्रकार को गंभीर परिणाम भुगतना होगा। उ.प्र. , म.प्र., बिहार,पंजाब में व्यापक आंदोलन होगा।
पश्चिम क्षेत्र प्रभारी पुष्कित अरोड़ा ने बताया कि श्री शाही के नेतृत्व में 28 फरवरी को मध्य प्रदेश, के रीवा में योजना बैठक व् 15 मार्च को सतना में रैली से जातीय आरक्षण के विर्रुद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुवात होगी। अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार सवर्णों में गरीबी झेल रहे लोगों से अन्याय कर रही है जो किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस आशय की जानकारी मिडिया प्रभारी कमलेश यादव ने दी।