पुलिस अफसर की भगवा परेड कराई, वर्दी फाड़ी, बेरहमी से पीटा

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले के रेनापुर थाने में तैनात सहायक पुलिस इंस्पेक्टर यूनुस शेख की कुछ लोगों ने पहले तो पिटाई की और फिर जबरन उनके हाथ में भगवा झंडा देकर गांव में परेड कराई। घायल यूनुस शेख लातूर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में 16 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

20 फरवरी को करीब 100 लोगों ने सुबह साढ़े 8 बजे पुलिस चौकी पर हमला किया था। यूनुस ने बताया कि 'मैंने कंट्रोलरूम फोन करके स्थिति की जानकारी दे दी थी। मैंने रेनापुर पुलिस स्टेशन के इन्चार्ज से मदद मांगी थी, लेकिन हमले के करीब 2 घंटे बाद तक कोई नहीं आया और तब तक भीड़ मेरे साथ मारपीट कर चुकी थी। उन्होंने मेरी परेड भी कराई। अपमानित किया।

बता दें कि 19 फरवरी को शिवाजी जयंती के मौके पर लातूर के पनगांव में कुछ लोग भगवा झंडे के साथ जुलूस निकाल रहे थे। यह इलाका संवेदनशील माना जाता है। इसलिए पुलिस ने लोगों को जुलूस निकालने से रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी इससे भड़क गए। ये लोग उस वक्त तो घर चले गए लेकिन अगले दिन सुबह फिर इकट्ठे हुए। एक कॉन्स्टेबल वहां पहुंचा तो भीड़ ने उससे मारपीट की। हालात की जानकारी इलाके के सब-इन्सपेक्टर यूसुफ शेख को मिली। वे मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उनके साथ भी बदसलूकी की। यूसुफ के हाथ में भगवा झंडा थमा दिया गया और उन्हें भी जुलूस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!